मध्यप्रदेश
जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
भिंड आज दिनांक 31/10/2022 को जन शिक्षण संस्थान भिण्ड मे कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के प्रशिक्षण प्रदाता जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा भारत सरकार के यशस्वी ग्रहमंत्री माननीय अमित शाह के निर्देशानुसार एवं कोशल विकास मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के निर्देशानुसार लोह पुरूष श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्मदिवस पर 31 अक्टूबर 2022 को सम्पूर्ण भारत को अनेकता में एकता को बनाये रखने के लिए एकता दिवस का आयोजन रखा गया है जिसमें सम्पूर्ण भारत के सभी विभागो एवं संस्थाओ में बृहद रूप से आयोजन किया जाना है जिसको निर्देशालय के निर्देशानुसार लोह पुरूष एवं स्टेच्यू आॅफ यूनिटी को राष्ट्र की एकता अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा राष्ट्र की एकता, अखण्डता, और सुरक्षा को बनाये रखने की राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के प्रशिक्षक और एवं हितग्राहियो के साथ में जन शिक्षण संस्थान के कर्मचारियो ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में संस्थान के प्रभारी निदेशक श्री संतोष दुबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश शर्मा, श्री मनोज शर्मा, सहा0 कार्यक्रम अधिकारी अंजली शर्मा, योगेन्द्र तोमर, लेखपाल श्री हेमन्त शर्मा, लिपिक श्री अजय सिंह कुशवाह, कम्पयूटर आॅपरेटर जितेन्द्र शर्मा, जय प्रकाश प्रशिक्षिका मिथेलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, अख्तरी बेगम, अवधेश शर्मा ने सहभागिता की।
