ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मुख्य समाचार

मुरैना दृढ संकल्पी व आयरन मैन की भूमिका में उभरे विधायक सूबेदार सिंह विकास के कारवां की डोर विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के हाथ

(आलेख - आशीष गर्ग सोनू आजाद ) किसी संगठन की सफलता उसके अनुशासित जन-प्रतिनिधि के नेतृत्व के दर्शन, बुद्धि, कौशल और समर्पण सेवाभाव पर निर्भर करती है। एक जनप्रतिनिधि उपलब्ध विकल्पों या संसाधनों का अनुकूलतम प्रयोग कर अपने माध्यम से राज्य देश या संस्था के प्रति उत्तरदाई बन दायित्वों का निर्वहन करते हुए पूर्ण ईमानदारी, निष्पक्षता व कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ सक्रिय भूमिका निभाते हुए सेवा कार्यों को और पार्टी संगठन को मजबूती के साथ गति प्रदान करता है, वही कुशल जननायक या लीडर कहा जा सकता है। जौरा विधान सभा क्षेत्र के जिन दुर्गम इलाकों के गाँवों के लोगों के विकास की राहों में रोड़े अटके हुए थे। लोग आवागमन शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी दसकों से महरूम या मोहताज बने हुये थे। इन लोगों की मुसीबतों समस्याओं के अंत करने हेतु निर्णय/समाधान के लिए सारे मिथकों को तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के दृढ़ संकल्प व इच्छा शक्ति ने इस क्षेत्र के निवासियों को मूलभूत सुविधाओं से रूबरू कराया तथा आवागमन हेतु जिन राहों में सुविधा प्रदान करवाना एक दिवा स्वप्न या दुष्कर कार्य नजर आता था वहीं सभी अगर मगर किंतु परंतु तमाम मुसीबतों का खात्मा अर्थात अंत करके मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम विधायक सूबेदार सिंह रजौधा ने कर दिखाया है और उनके निर्माण व विकास के रथ का पहिया अभी भी थमा नहीं है वे कहते हैं, कि में तब तक चैन से न बैठूंगा और नहीं सरकार के किसी जिम्मेदार अफ़सर को चैन से बैठने दूंगा जब तक प्रधान मंत्री मोदी जी के मूल मंत्र " सबका साथ सबका विकास " व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के सपनों को साकार कर उन्हें मूर्त रुप दे कर जन हितैषी योजनाओं को क्रियान्वित करवाने में सफलता प्राप्त कर लूंगा। विधायक रजौधा की जुबानी में खुद को जन आकांक्षाओं के अनुरूप जनहितैषी जननायक के रूप मे जनता जनार्दन के सम्मुख लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन - जन तक उनके घर- घर तक पहुंचाने में कामयाब नहीं हो जाता हूं , तब तक चैन से नहीं बैठूँगा तथा एक सेबक की भाँति अथक परिश्रम व प्रयासों में जुटा रहूँगा। जनता जनार्दन की सेवार्थ सदैव संघर्षरत रहना ही मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्य है। प्रधान मंत्री मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार की लोक कल्याणकारी जन हितैषी महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देना कोई इन से सीखे विनम्रता और सादगी की प्रतिमूर्ति की मिसाल हैं , लोकप्रिय विधायक सूबेदार सिंह रजौधा तमाम दुर्गम इलाकों गांवों मजरों में ग्रामीणों जनों की आकांक्षाओं के अनुरूप महत्वाकांक्षी परियोजनाओं आवागमन सुविधा हेतु सड़कों,सी सी खरंजों का निर्माण तथा पेयजल आपूर्ति हेतु नलजल योजनाओं को मूर्त रुप दे कर लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने का काम किया गया है। जौरा नगर परिषद के टिकाऊ (सस्टेनेबल) विकास के। इंफ्रास्ट्रक्चर पर्यावरणीय स्थिरता के लिए अखिल महेश्वरी अध्यक्ष नगर परिषद जौरा की भूमिका भी विधायक रजौधा के साथ गहन चिंतन मंथन को भी अहम माना जा रहा है । लोगों का मानना है कि नेता द्वय की जुगलबंदी निश्चित तौर पर जौरा के विकास को नया आयाम प्रदान कर इस क्षेत्र का स्वर्णिम भविष्य रचने जा रही है। अखिल महेश्वरी नगर परिषद अध्यक्ष ने जौरा नगर के बृहद विकास व निर्माण हेतु महत्वाकांक्षी योजनाओं को क्रियान्वित (फलीभूत) करने व उन्हें अमली जामा पहनाने तथा पेयजलापूर्ति के लिए जौरा नगर को पूर्ण रूपेण आधुनिक तथा मध्य-पदेश के माॅडल के में रूप में विकसित करने का खाका तैयार कर लिया है। इस ऐतिहासिक नगर तथा क्षेत्र को पर्यटन और दर्शनीय स्थल बनाने तथा विकसित करने हेतु प्रयत्नशील हैं।इसी दिशा में अहम कदम उठाते हुए अभी हाल ही में विगत दिवसों में अध्यक्ष अखिल महेश्वरी ने नगर परिषद का प्रथम सम्मेलन आहूत कर अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सभी अधिकांश इकतालीस (४१) बिन्दुओं के एजेंडे के प्रस्तावों पर एक अनुपात सत्रह के बहुमत से पारित कर सभी सम्मानित सदस्यों से मुहर लगवा ली जिससे जौरा नगर परिषद् क्षेत्र के महत्वाकांक्षी विकास का मार्ग प्रसस्त हो कर और भी सुगम हो गया है। अध्यक्ष अखिल महेश्वरी की जौरा के विकास के माडल के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की कार्ययोजना ( एक्सन प्लान ) और विजन की सभी ओर लोगों द्वारा तारीफ भी की जा रही है, कि वास्तव में वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष जौरा नगर वासियों की समस्याओं के प्रति जागरूक व चिंतित हैं , और वे निश्चित तौर पर क्षेत्र नगर के विकास में विधायक से समन्वय, तालमेल स्थापित कर क्षेत्र की तस्वीर को बदलने में कामयाबी हासिल करके जौरा में स्वर्णिम इतिहास रच उज्जवल भविष्य की इबारत गढ़ने जा रहे हैं। सभी जन उनके प्रति बहुत आशान्वित हैं। कि शहर को एक सुव्यवस्थित और सुंदर नगर के रूप में विकसित करने में निश्चित रूप से वे कामयाबी हासिल करेंगे। लोगों की जुबान पर है कि जौरा के विकास का कारवां अब अध्यक्ष महेश्वरी व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के साथ व हाथौं में लोगों ने सौंप दिया है। जौरा विधान सभा के विधायक की अद्भुत क्षमता व कर्तव्य-परायणता तथा संघर्षशील प्रयासों ने उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अति निकट ला कर खड़ा कर दिया है, इन सभी खूबियों को दृष्टिगत रखते हुए राजनैतिक विश्लेषकों के कयास व चर्चाएं गरम हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की निकटता व चहेतेपन के यह मायने निकाले जा रहे हैं कि विधायक सूबेदार सिंह रजौधा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपकृत कर उन्हें चुनावी वर्ष में चंबल अंचल में गुटीय तथा जातीय संतुलन बिठाने साधने हेतु राजनैतिक समीकरणों को दुरूस्त करने की खातिर विधायक सूबेदार सिंह को अपनी सरकार में शामिल कर काबीना शामिल मंत्री बना सकते हैं । राजनैतिक हलकों में यह बात विश्लेषकों को इसलिए आवश्यक लग रही है क्योंकि चंबल अंचल में फिलवक्त जातिगत समीकरण गड़बड़ाया हुआ है। वैसे भी विधायक रजौधा हर वर्ग में सर्व मान्य विधायक के रूप में स्थापित हैं। इसलिए वे संगठन व जन जन में लोकप्रिय भी हैं। उन्हें सिर्फ विकास की ड़गर नजर आती है उनकी ऊर्जा का अंदाज़ा या प्रमाण इस बात से भी लगाया जा सकता है , कि उनके इर्द गिर्द हमेशा हर वर्ग समुदाय के लोगों खासकर युवाओं का हुजूम हमेशा देखा जा सकता है।उनकी यही अद्भुत कार्यशैली संगठनात्मक मजबूती को साबित करती है। वे अब जौरा के विकास का पर्याय बन चुके हैं। उन्हें जौरा विधान सभा का विकास पुरुष या युग परिवर्तक भी कहा जा सकता है। निश्चित तौर पर विधायक सूबेदार सिंह विकास की इबारत गढ़ने का बीड़ा उठाये हुए हैं।गांव के इस युवक ने सहकारिता की राजनीति में कदम रखा फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वे अपराजेय योद्धा की भांति अपनी असीम कर्तव्यनिष्ठा व जन सेवा की बदौलत ऐसा मुकाम हासिल कर पाए उन्होंने एक सच्चे लोकतंत्र वादी और प्रखर वक्ता के रूप में भी अपनी जगह बनाई है। भारतीय जनता पार्टी संगठन ने जौरा विधान सभा जो कि दशकों से कांग्रेस का गढ़ रही इस अपराजेय राजनैतिक किले रूपी गढ़ को ढ़हाने की ज़िम्मा पूर्ण भरोसे के साथ जौरा विधान सभा से सूबेदार सिंह को विधान सभा टिकट दे चुनावी समर में उतारा पार्टी व संगठन के शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए वर्षों पुरानी कांग्रेस की अपराजेय विधान सभा सीट जीत कर सूबेदार सिंह रजौधा यहां से विधायक बने और आज पार्टी में वरिष्ठ सम्मानित विधायक के रूप में आपको पूछा परख बनी हुई है।आप विशेष तौर पर पार्टी संगठन के शीर्ष नेतृत्व की बराबर चाहत बने हुए हैं ।और यही नहीं आप ने अपने जीवन में आदर्श व नैतिक मूल्यों को अहमियत देते हुए राजनैतिक और सामाजिक लचीलेपन को आत्मसात किया है। आप वाकई में अपने व्यक्तित्व से जौरा विधान सभा क्षेत्र के लिए पर्याय व प्रासंगिक बन कर स्थापित हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button