मुख्य समाचार
युवा सरपंच ने जगाई बच्चों में शिक्षा की मुहिम
ग्राम पंचायत भवन में स्वयं युवा सरपंच शैलेंद्र मिश्रा और हीरालाल साकेत निवासी कुम्हियां बीते 10 दिन से सुबह 6:00 से 8:30 तक ग्रामीण छात्रों की कक्षाएं ले रहे हैं. आमतौर पर शहर के छात्र ट्यूशन क्लास ज्वाइन करते हैं उसी की तर्ज में ग्रामीण बच्चों के लिए युवा सरपंच ने शिक्षा की अलग जगाने यह मुहिम शुरू की है।
