बच्चों ने फुलझड़ी तो बड़ों ने छोड़े राकेट, देर रात तक मनती रही खुशियां

आजमगढ़: आजमगढ़ जिले में झालरों से सजे घर और आतिशबाजी करते हुए लोग।आजमगढ़ में जिले में दीपावली के त्योहार के दिन शाम को पूजा होते ही आतिशबाजी शुरू हो गई। जिले के चौक, पहाड़पुर, सिविल लाइन, बदरका सहित सभी प्रमुख इलाकों के खुले मैदानों में लोग आतिशबाजी करते नजर आए। रंग-बिरंगे पटाखों की रोशनी की खुशियों में पूरा शहर सराबोर हो गया। पटाखों को लेकर छोटे बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी आतिशबाजी करते नजर आए। जहां छोटे बच्चे फुलझड़ी और रोशनी से खेलते नजर आए वहीं बड़े पटाखों के साथ आकाश में उड़ने वाले रॉकेट को छोड़ते नजर आए।आजमगढ़ जिले में देर रात आतिशबाजी के बाद कुछ इस तरह नजर आया आकाश।झालर की रोशनी में नहाया पूरा शहरदीपावली के इस त्योहार पर पूरा शहर झालर की रोशनी से सजा नजर आया। छोटी दीपावली के दिन से ही लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी झालर से सजाए हुए हैं। दीपावली के दिन झालर और मोमबत्ती की रोशनी में पूरा शहर रोशनी में नहाया नजर आया।देर रात तक चलेगी आतिशबाजीचौक क्षेत्र के रहने वाले मोनू गुप्ता का कहना है कि आजमगढ़ जिले में लक्ष्मी गणेश के पूजन के बाद आतिशबाजी शुरू होती है जो देर रात तक चलती है। इस आतिशबाजी का आनंद लोग देर रात तक लेते हैं। इसके साथ ही पटाखे की दुकान लगाने वाले व्यापारी जो पटाखे बच जाते हैं, उन्हें दीपावली की रात ही जला देते हैं। ऐसे में जिले में देर रात तक आतिशबाजी का जश्न मनता है और सभी लोग दीपावली की खुशियां पटाखों संग मनाते हैं।