ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
हरियाणा

गांगोली में पुरानी रंजिश में गोली मार कर दी थी हत्या; प्लाट को लेकर दुश्मनी

जींद: हत्या के आरोप में गिरफ्तार पुलिस एसपीओ।हरियाणा के जींद के गांव गांगोली में 20 अक्टूबर को पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों के बीच जमकर गोलियां चली थी। जिसमें पुलिस में तैनात एसपीओ कुलबीर ​​​​​ने फायर कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में एसपीओ को गिरफ्तार किया है।गौरतलब है कि गांव गांगोली निवासी रामकिशन तथा सूरता परिवार के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। 20 अक्टूबर को दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। जिसमें फायरिंग की गई और गोली लगने से रामकिशन पक्ष के पालेराम (35) की मौत हो गई। जबकि बिजेंद्र, विकास, रामकुमार, बलराज, मंगल गोली लगने से घायल हो गए। वहीं पर रामकिशन परिवार के हमले से सूरता पक्ष का पुलिस में एसपीओ कुलबीर व उसका भाई ओमबीर घायल हो गए थे।गांव गांगोली निवासी विजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके भाई के लड़के विकास व राहुल पिल्लूखेड़ा मंडी से घर आ रहे थे। जब वे गांव पहुंचे तो बस अड्डे पर गांव के ही कुलबीर और ओमवीर ने रास्ता रोक कर उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसमें विकास, बलराज, मंगल और धर्मपाल को गोली लगी थी। धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने विजेंद्र की शिकायत पर ओमबीर, दलबीर, कृष्ण, विनोद, नरेश, सत्यवान के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास व तेजधार हथियारों से हमला करने का मामला दर्ज किया था। पिल्लूखेड़ा थाना प्रबंधक हरिओम बताया कि हमले के मुख्य आरोपी गांव गांगोली निवासी पुलिस में एसपीओ कार्यरत कुलबीर को गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व हत्या में प्रयोग पिस्तौल व अन्य सामान बरामद किया जाएगा।प्रारंभिक पूछताछ में कुलबीर ने बताया कि 2019 में गांव गांगोली निवासी रघबीर के प्लाट को खरीदने को लेकर गांव के रामकुमार, मंगल के साथ कहासुनी होने पर उसके भाई दलबीर, ओमबीर, धर्मवीर व उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला किया गया था। जिसके बाद से उनमें रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते 20 अक्टूबर को उसने धर्मपाल की हत्या कर दी थी।

Related Articles

Back to top button