ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
पंजाब

शहर में 27 फायर टेंडर, हर मुख्य चौक पर तैनात रहेंगी दमकल गाड़ियां

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में दीवाली के त्योहार को देखते हुए फायर ब्रिगेड ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर में किसी प्रकार की आग लगने जैसी घटना पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द हो चुकी हैं। सभी कर्मचारियों को सख्त आदेश है कि वह 24 घंटे तैनात रहे।सभी कर्मचारी शिफ्टों में लगातार काम कर रहे हैं। दीवाली की रात पटाखों और आतिशबाजी के कारण आग लगने जैसी घटनाएं हाेने की संभावना रहती है। इस कारण फायर ब्रिगेड के कर्मचारी हर समय मुस्तैद है।अग्निशमन विभाग की गाड़ियों में पानी भरने की सुविधा ट्यूबवेल से ली जाएगी।ट्यूबवेलों पर करीब 60 से 65 कर्मचारी तैनात रहेगे। शहर में भीड़भाड़ वाला क्षेत्र जैसे कि गुड़ मंडी, नमक मंडी, बुटे शाह मंडी, बांस बाजार, पुरानी माधोपुरी, नौघरा, सैदा चौक आदि है। यहां पानी की पाइप लाइनों की भी चैकिंग की गई ताकि आग लगने जैसे हालात पर आसानी से काम किया जा सके।फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मॉक ड्रिल करते हुए।शहर में 27 टेंडर है तैनातफायर अफसर मनिंदर सिंह ने कहा कि दीवाली के कारण सभी कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई है। सभी कर्मचारी डयूटी पर तैनात है। करीब 27 फायर टेंडर शहर में तैनात है। हादसे वाली जगह पर ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 मिनट में गाड़ी पहुंचाने की हमारी कोशिश रहेगी ताकि आग पर जल्द काबू पाया जाए। शहर के मुख्य चौक पर फायर ब्रिगेड कर्मी और गाड़ियां तैनात रहेगी। लोगों से भी आग्रह है कि पटाखे सरकार द्वारा बताए गए समय मुताबिक जलाए।घरों की छत्तों पर न रखे कोई ज्वलनशील पदार्थफायर अफसर मनिंदर ने लोगों से निवेदन किया कि घरों की छत्तों को खाली और साफ रखें। छत्तों पर कोई ज्वलनशील पदार्थ न हो। छत्त खाली होगी तो आग लगने जैसी घटना नहीं होगी। शनिवार को शहर के एक मॉल में मॉक ड्रिल भी करवाई गई ताकि कर्मचारियों को पता रहे कि आपातकालीन जैसी हालत में किस तरह हालात पर काबू पाना है।

Related Articles

Back to top button