मुख्य समाचार
ग्वालियर थाना इंदरगंज पुलिस ने एक घर से जप्त किए पठाखे और बारूद, दो लोगो को लिया हिरासत में
ग्वालियर। बांमोर कांड से ग्वालियर पुलिस सख्त नजर आ रही हे, अवैध रूप से पठाके बनाने बालों पर पुलिस की चारो तरफ नजर हे और अपने मुखबिर तंत्र मजबूत किए हुए हैं, हाल ही में मुखबिर की सूचना पर थाना इंदरगंज प्रभारी अनिल भादोरिया को सूचना प्राप्त हुई की खल्लासीपुरा स्थित एक घर में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे हैं और पाठाखे बनाने बाली बारूद भी जमा कर रखी हे, कही कोई हादसा न हो इसे ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग 900 ग्राम बारूद, पटाखे बनाने बाली सामग्री और सुतली बम पटाखे जप्त किए साथ में दो लोगो को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ जारी है।
