मुख्य समाचार
पीथमपुर धार बदमाशों ने की SBI ATM गार्ड की हत्या
इंदौर के पास पीथमपुर (इंडस्ट्रियल एरिया) में शुक्रवार तड़के एक ATM लुटेरे ने सिक्योरिटी गार्ड की गला घोटकर हत्या कर दी। पहले उसने एटीएम के बाहर लेटे हुए गार्ड के सिर में हथौड़े जैसी भारी चीज से वार किया। खून में लथपथ होने पर गार्ड उससे भिड़ गया। इस पर एटीएम कैबिन तक खींच ले गया और गमछे जैसे कपड़े से गला घोट दिया। यह पूरी वारदात 12 से 15 मिनट तक चली। पुलिस के प्रारंभिक तौर पर सीसीटीवी फुटेज में अज्ञात आरोपी कपड़े बदलते हुए दिख रहा है। अभी वह फरार है। घटना पीथमपुर के सेक्टर 1 थाना के महू-नीमच रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर हुई। जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर चयन रूनीवाल को सर्वर रूम से सूचना मिली कि उनके पीथमपुर बैंक में लगे एटीएम में कुछ घटनाक्रम हो रहा है। हलचल दिख रही है, तुरंत पता करवाइए। इस पर उन्होंने पुलिस को तुरंत फोन कर दिया। पुलिस साइरन बजाते हुए वहां पहुंचती, उससे पहले ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एटीएम के अंदर ब बाहर खून पड़ा मिला। अंदर सुरक्षा कर्मी गजराज सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष की लाश पड़ी थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, नगर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे। पूरे मामले की गम्भीरता से जांच में जुटे। घटना शुक्रवार सुबह 3.30 से 4 बजे की बताई जा रही है। कटर मशीन लाया था, काट नहीं सका एटीएम आरोपी ने एटीएम के बाहर कुर्सी पर बैठे गार्ड को पहले पीछे से वार कर गंभीर घायल किया फिर उसे खींच कर अंदर ले गया काफी संघर्ष के बाद आरोपी ने कपड़े से गार्ड का गला घोंट दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी अपने साथ कटर मशीन लाया था जिसका मकसद एटीएम को तोड़कर उसमें रखा नगद रुपए निकालना था। पर संघर्ष के बाद वह रुपए नहीं ले सका। उससे मशीन नहीं कटी। गार्ड ने जान देकर रुपए बचा लिए। घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया जिससे आरोपी की पहचान आसान हो सके आरोपी ने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था। फिलहाल गार्ड के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भिजवा दिया गया है। वहीं बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। हालांकि एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें हत्या करने के बाद कपड़े बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। सुबह हुआ हंगामा, कर दिया चक्काजाम ऐसे में गार्ड की मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों परिजन और समाजजन घटना स्थल पर पहुंच गए। आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर महू-नीमच फॉर लेन को जाम कर दिया। पुलिस ने समझाइश माने और लगभग 2 घंटे के बाद चक्का जाम खत्म किया। परिजनों सीएसपी को मांग पत्र दिया है जिसने आर्थिक मुआवजा परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है
