देश
गोरमी में अघोषित विद्युत कटौती से आमजन एवं व्यापारी परेशान
गोरमी में अघोषित विद्युत कटौती से आमजन एवं व्यापारी परेशान अशोक सिंह नरवरिया की रिपोर्ट गोरमी। दीपावली का पर्व होने के बावजूद गोरमी नगर मैं इस समय 24 घंटे में 10 से 12 घंटे विद्युत कटौती हो रही है जिससे आमजन एवं व्यापारी बेहद परेशान हैं दीपावली का पर्व होने की वजह से गांव गांव से लोग आटा चक्की सेल मील मसाला चक्की एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल की दुकान पर आ रहे हैं लेकिन पिछले 3 दिन से अगर मैं 12:00 से शाम 5:00 बजे तक लाइट की कटौती हो रही है इससे व्यापारियों का धंधा चौपट हो गया है व्यापारियों का कहना है कि पिछले 2 साल से कोरोना काल की वजह से दीपावली पर उतना व्यापार नहीं हुआ इस बार उम्मीद थी लेकिन लाइट कटौती ने हमारा सारा व्यापार चौपट कर दिया है जबकि प्रदेश सरकार त्योहारों पर 24 घंटे लाए देने का वादा कर रही है लेकिन स्थानीय कर्मचारी शासन के आदेश को पलीता लगा रहे हैं स्थान व्यापारी संजीव झा सुनील थापक कुलदीप कुशवाहा राजीव श्रीवास्तव रईस खान अनिल जैन आदि का कहना है इस पूरे पूरे दिन लाइट की कटौती होने से हमें अपनी दुकान का किराया निकालना भी मुश्किल हो रहा है गांव गांव से ग्राहक आता है लेकिन लाइट ना होने की वजह से उसका काम नहीं हो पा रहा है। बर्जन।जे ई यादवेंद्र सिंह। पिछले दो-तीन दिन से 33 केवी का मेंटेनेंस कार्य चल रहा है इस वजह से 12:00 से 4:00 बजे तक लाइट कटौती हो रही है जिससे उपभोक्ताओं को आगे अच्छी लाइट मिल सके यही हमारी कोशिश है
