मुख्य समाचार
मुरैना में पटाख़ा गौदाम में धमाका कही घायल कही मलवे में दबे राहत और बचाव कार्य जारी
मध्य प्रदेश के मुरैना में पटाखा गोदाम में 20 अक्टूबर को धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त हो गया कि गोदाम ध्वस्त हो गया। इसमें कई लोग घायल हो गए। मलबे में कई लोग दबे हैं। इन्हें निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है। धमाका 20 अक्टूबर को दिन में करीब 11.30 बजे हुआ। कई घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि देश के कई शहरों/राज्यों में पटाखों पर बैन है। इसके बावजूद पटाखों की बिक्री पूरी तरह बंद नहीं है, बल्कि इनकी कालाबाजारी हो रही है। मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में जिलाधिकारियों ने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पटाखा भंडारण व बिक्री केंद्रों के नियमित निरीक्षण का आदेश जारी किया है। साथ ही कहा है कि किसी दुर्घटना से निपटने के लिए पटाखा बिकने वाली जगहों पर अग्निशमन यंत्र, पानी के टैंकर, रेत आदि उपलब्ध रखने को कहा गया है।
