मुख्य समाचार
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल
उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र के नागदा-उन्हेल मार्ग पर एक स्लीपर बस पलट गई। बस के पलटते ही घटनास्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। हादसे में 9 यात्री घायल हो गए, जिन्हें उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार को बचाने में ड्राइवर ने नियंत्रण खोया यात्री करतार सिंह गुर्जर ने बताया कि अशोक ट्रेवल्स की ये बस जोधपुर से इंदौर जा रही थी। भैरवगढ़ क्षेत्र में बंसल स्कूल के पास एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी सुमित अग्रवाल मौके पर पहुंचे और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सीएसपी ने बताया कि बस में करीब 35 यात्री सवार थे। घायलों में बस चालक नयन सिंह, शिल्पी उपाध्याय, नैन सिंह, मनोहर, कैलाश, धर्मेंद्र और एक गर्भवती महिला शामिल हैं।
