मुख्य समाचार
बैतूल में कोयला खदान का गिरा स्लैब, सुपरवाइजर समेत तीन लोगों की मौत।
बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul districts) में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited) की एक खदान में गुरुवार की दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की खदान में काफी भीतर एक हिस्से की स्लैब गिर गई जिसके मलबे में कुछ कर्मचारी दब गए। हादसे में एक सुपरवाइजर समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। इनकी लाशें खदान से बाहर निकाल ली गई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।
