मुख्य समाचार
मुरैना तेज़ रफ़्तार का कहर मोटरसाइकिल ओटो में जोरदार भिड़ंत एक की मौत 10 घायल
मुरैना, तेज़ रफ़्तार वाहन के कारण आयदिन घटनाएं घट रही है फिर भी लोग संभलने का नाम नही ले रहे हैं मुरैना के अंबाह में ऑटो-मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत 10 से ज्यादा लोग घायल हुऐ हैं महिला और बच्चे को भी आई चोटें आई हैं अंबाह -मुरैना के बीच में नेशनल हाईवे पर एक ऑटो तथा मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। शनिवार को हुई इस घटना में एक की मौत हुई वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना दोपहर 2 बजे के लगभग की है। बता दें कि, एक ऑटो में सवार लगभग 10 लोग अंबाह से मुरैना आ रहे थे। बीच में रानपुर गांव के पास सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई
