मुख्य समाचार
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर गणतंत्र दिवस पर मुरैना जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे
मुरैना 23 जनवरी 2025/जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां चल रहीं है। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री संदेश का वाचन, राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान, गुब्बारे छोड़ने के बाद परेड की सलामी आदि मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम होंगे, इसके बाद परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त करने के बाद झांकियां निकाली जायेंगी।
