मुख्य समाचार
इंदौर महिला उद्योगपति को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1 करोड़ 60 लाख
इंदौर महिला उद्योगपति को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 1 करोड़ 60 लाख रुपए आरोपियों ने वीडियो कॉल पर सीबीआई और ईडी अफसर बनकर दिया ठगी को अंजाम। आरोपियों ने महिला को कॉल कर सीबीआई और ईडी अफसर बनकर लॉन्ड्रिंग केस में फसाने का बोलकर था डराया। आरोपियों ने अकाउंट वेरिफिकेशन करने के नाम पर धमकाते हुए करा लिए सारे पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर। महिला ने 1 करोड़ रुपए की एफडी तक तोड़कर कर दिए ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर। फरियादी महिला वंदना गुप्ता करती है राठी ग्रुप में काम, महिला ने साइबर सेल पहुंच कर की शिकायत दर्ज। आरोपियों ने महिला के खाते में जमा 60 लाख और 01 करोड़ की एफडी तुड़वाकर दिया है 01 करोड़ 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम।
