मुख्य समाचार
शहर में डेंगू का ब्लास्ट: ग्वालियर में एक ही दिन में 38 मामले आऐ सामने।
शहर में डेंगू का ब्लास्ट: ग्वालियर में एक ही दिन में 38 मामले सामने आए कल शहर में डेंगू का ब्लास्ट हुआ है। कल जीआरएमसी और जिला अस्पताल मुरार के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 321 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 54 में डेंगू की पुष्टि हुई और इन 54 में से 38 ग्वालियर के हैं। सितंबर में अब तक कुल 247 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 147 नाबालिग हैं। बता दें कि पिछले साल सितंबर में कुल 210 मामले सामने आए थे
