मुख्य समाचार
जौरा में बदमाशों का आतंक घर के बाहर खड़ी गाड़ी में लगाईं आग।
मुरैना में अब बदमाशों के बीच पुलिस का भय पूरी तरह से खत्म हो चुका है इन तस्वीरों के माध्यम से समझिए जोरा थाना क्षेत्र में पुलिस कितनी निष्क्रिय है की रात के समय पुलिस रात्रि गश्ती की बात करती हो और उसी रात बदमाश घर के बाहर रखी गाड़ी को आग लगाकर भाग जाएं और पुलिस के उनको पकड़ भी ना सके ऐसा एक मामला जोरा थाना क्षेत्र में देखने को मिला है जोरा थाना क्षेत्र में एसएएफ ग्राऊंड के पास रहने वाले एक परिवार को बदमाश महीनों से एक परिवार प्रताड़ित कर रहे थे कभी गालियाँ देते थे तो कभी अवैध हथियारों को दिखाकर धमकाते थे लेकिन जब बदमाशों का इतना सब करने के बाद भी मन नहीं भरा तो बदमाशों ने पीड़ित परिवार की बाहर रखी एक चार पहिया लग्जरी कार में रात के समय पेट्रोल डालकर माचिस की तीली से आग लगा दी पीड़ित परिवार की लाखों रुपए की गाड़ी जलकर राख हो गई पीड़ित परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हो गया और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई हालांकि यह पीड़ित परिवार थाने पहुंचा है पुलिस अब बदमाशों को ढूंढने का प्रयास करेगी क्योंकि बदमाश घटना करने के बाद फरार हो चुके हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार बदमाशों को इतनी हिम्मत आई कहां से किस तरीके से एक परिवार को परेशान करते हैं और परेशान करने से मन नहीं भरता तो उनके लाखों रुपए की खड़ी गाड़ी में आग लगा देते हैं इसका मतलब है कि अब बदमाशों को पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है देखने वाली बात होगी इस घटना के बाद आखिरकार बदमाश कब तक पकड़े जाएंगे उन पर क्या कार्रवाई होगी फिलहाल तो परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है
