मुख्य समाचार
विवादित CMHO डॉ राकेश शर्मा हटाए गए, डॉ पदमेश उपाध्याय होंगे नये CMHO मुरैना ।
मुरैना, जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ राकेश शर्मा विवादों में रहे हैं उनके सीएमएचओ रहते हुऐ होस्पिटल में मनमानी चलती थी अपने अधीनस्थो पर रौब जमाते थे बीते दिनों में उनकी एक पर्सनल चेट भी बहुत बायरल हुई जिसमें वह तमाम तरह की बातें कर रहे हैं इन सब खबरो को स्थानीय अखबारों ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया प्रशासन ने खबरो को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जिसमें डॉ राकेश शर्मा को सीएमएचओ पद से हटा दिया गया है वह शिशुरोग विशेषज्ञ पद पर आसीन रहेंगे व राजगढ़ में जिला परिवार कल्याण अधिकारी पद पर आशीन डॉ पदमेश उपाध्याय को सीएमएचओ मुरैना बनाया गया है।
