मुख्य समाचार
मुरैना जमीनी विवाद में दो पक्षों में फायरिंग तीन घायल।
मुरैना, चंबल क्षेत्र में जमीनी विवाद प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं पहले प्रशासन की शरण में जाते हैं वहां किसी तरह की कोई सहायता नहीं मिलती तब जाकर चंबल फायरिंग की घटना घटित होती है बता दें ऐसा ही एक मामला आज माता बसैया थाना क्षेत्र के चंदू पुरा गांव में घटित हुआ जहां एक बीघा जमीन के बिवाद में दो पक्षों में फायरिंग हुई जिसमें तीन लोग घायल हुऐ आरोपी उदयवीर सिंह गुर्जर पिता रूस्तम सिंह गुर्जर, रूस्तम सिंह गुर्जर पिता रामेश्वर सिंह गुर्जर ने मामूली विवाद को बड़ा रूप दे दिया और और फायरिंग कर दी जिसमें सरबती पत्नी गिर्राज सिंह गुर्जर, पूनम पुत्री गिर्राज सिंह गुर्जर, जितेंद्र सिंह गुर्जर पिता गिर्राज सिंह गुर्जर घायल हुए हैं हाथ पैर में गोली लगी है गंभीर घायल मां बेटी को ग्वालियर रैफर किया है पीड़ित जितेंद्र सिंह गुर्जर ने पुलिस ने सूचना दी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है
