मुख्य समाचार
बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल बोले डिग्री से अच्छा पंचर की दुकान खोले।
गुना से बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य कॉलेज की डिग्री की बजाय पंक्चर की दुकान खोलने वाले अपने बयान पर कायम है। दरअसल, 14 जुलाई को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन कार्यक्रम में शाक्य ने मंच से छात्रों को नसीहत देते हुए कहा था- 'मेरा आप सब से निवेदन है कि केवल एक बोध वाक्य पकड़ लेना। ये कॉलेज की डिग्री से कुछ होने वाला नहीं है। मोटरसाइकिल की पंक्चर की दुकान खोल लेना, जिससे कम से कम अपना जीवन यापन चलता रहे।' पन्ना लाल शाक्य ने जब ये बयान दिया तब उनके साथ मंच पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, कलेक्टर सतेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा भी मौजूद थे। इसके अलावा शाक्य ने मोदी की एक पेड़ मां के नाम की मुहिम पर भी सवाल उठाए थे। शाक्य ने कहा था कि 'पेड़ लगा दिया, रस्म अदा हो गई। कम से कम आदमी की ऊंचाई तक तो बढ़ाओ, तब पर्यावरण बचेगा।'
