मुख्य समाचार
अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के मुरैना जिले में 25 प्रकरण दर्ज ।
मुरैना, कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में 17 जून से 23 जून, 2024 की अवधि में अवैध मदिरा आधिपत्य एवं परिवहन के मुरैना जिले में कुल 25 प्रकरण दर्ज किये गये हैं, जिनमें मुरैना वृत्त में 04, अम्बाह में 10, सबलगढ़ में 05 प्रकरण और जौरा वृत्त में 06 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इन प्रकरणों में लगभग 23 हजार रूपये की 63.64 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं लगभग 2 हजार 400 रूपये की 8.25 बल्क लीटर विदेशी मदिरा जप्त की गई। इसी अवधि में जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनियमितताओं पर कुल 43 विभागीय प्रकरण लायसेंसियों के विरुद्ध दर्ज किये गये हैं। इस अवधि में जिले की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लायसेंसियों के द्वारा 3,15,92,706 रुपये न्यूनतम प्रत्याभूत ड्यूटी की राशि के रूप में जमा किये गये हैं।
