मुख्य समाचार
सिहोनिया पुलिस को गोपी गांव के पास कुंवारी नदी पानी में तेरती मिली गाड़ी सहित देवर – भाभी की लाश।
मुरैना। जिले के सिहोनिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपी के पास बाहरी कुंवारी नदी में मंगलवार को देर शाम पुलिस ने गाड़ी सहित देवर भाभी की लाश पानी में तैरती हुई बरामद की है। डीएसपी हेडक्वार्टर विजय सिंह भदोरिया ने जानकारी देते हुऐ बताया है कि मृतका मिथिलेश सखवार पत्नी मुकेश सखबार उम्र 40 वर्ष निवासी छत्तकापुरा मृतक नीरज सखवार उम्र 38 वर्ष जो कि परिवार के नाते रिश्ते में देवर भाभी है। इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के चलते मृतका मिथिलेश सखवार को अंबाह घर से फरवरी माह में उसका प्रेमी रिश्ते में लगने वाला देवर भगाकर ले गया था पति ने अपने स्तर पर पत्नी की काफी तलाश की लेकिन जब कहीं कोई अता-पता नहीं चला तो पति मुकेश सखबार ने अंबाह पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी मुकेश सखवार पेशे से शिक्षक है और वह बाहर नौकरी करता है आज मंगलवार को गोपी गांव के पास बाहरी कुंवारी नदी पर बने पानी स्टांपाडेम के बरसात को लेकर गेट खोले गए डेमसे जैसे ही पानी काम हुआ तो उसमें एक कर पानी मे तैरती ग्रामीणों को दिखी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने संबंध थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिहोनिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी बीच ग्रामीणों की काफी भीड़ भी इकट्ठी हो गई । पुलिस ने देखा तो कर में दो सडी गली लाश राखी पाई गई। जिसमें एक महिला दूसरा पुरुष था मृतका के पति मुकेश सखवार ने पुलिस के समक्ष अपनी पत्नी मिथिलेश सखवार व भाई नीरज सख़वार की शिनाख्त की पुलिस ने मौके से कार सहित दोनों डेड बॉडी को आवश्यक कार्रवाई कर अपने कब्जे में लिया जाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां सुबह डॉक्टर का पैनल पोस्टमार्टम करेगा। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
