मुख्य समाचार
मध्यप्रदेश गज़ब है अजब है
लड़की वाले लगुन लेकर नहीं आए तो दूल्हे ने बिचौलिए को पेड़ से बंधक बनाकर पीटा..... ग्वालियर में एक बिचौलिए के द्वारा युवक की शादी पक्की करना महंगा पड़ गया। लड़की वाले जब युवक के घर लगून लेकर नहीं आए तो दूल्हा बनने जा रहे युवक और उसके तीन अन्य साथियो ने बिचौलियों को पेड़ से बांधकर बंधक बना लिया और फिर उसकी रात भर जमकर मारपीट की बंधक बना फरियादी उनके चुंगल से छूटने के बाद सीधे थाने पहुँचा और चारो के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है....
