मुख्य समाचार
भिंड कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, बबेडी संकुल का रिकार्ड किया जब्त
भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव ने चतुर्वेदी नगर गली नं. 3 स्थित भदौरिया निलय मकान पर बबेडी संकुल से संबधित अभिलेख की दूरभाष पर सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर भिण्ड श्री श्रीवास्तव द्वारा स्वयं मौके पर पहुँच कर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड बीईओ एवं बीआरसीसी भिण्ड के माध्यम से उक्त अभिलेख को जब्त करवाया। उक्त अभिलेख में माह जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक के पोर्टल से जनरेट वेतन देयक, समयमान वेतनमान प्रपत्र, एक बन्द लिफाफा, श्री मंगल सिंह कुशवाह, श्री अभिषेक सिंह भदौरिया एवं शत्रुघन सिंह कुशवाह की सेवापुस्तिकायें, 57 शिक्षकों की कमोन्नति फाईल तीन प्रति में एवं शत्रुघन सिंह कुशवाह की युनिक कोड फाईल जब्त की गई। इस दौरान मौके पर संकुल केन्द्र बबेडी के प्राचार्य भी उपस्थित थे।
