मुख्य समाचार
भिलाई में बस खाई में गिरी 11 यात्रियों की मौत,40 घायल
रायपुर।निज संवाददाता।देर रात भिलाई से रायपुर जा रही एक यात्री बस गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 11 यात्रियों की दुखद मौत हो गई,40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं सभी घायलों को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है,राहत और बचाव कार्य जारी है, प्रशासन घटना स्थल पर है।
