मुख्य समाचार
मुरैना अतुल ज्वेलर्स की दुकान से बदमाशों ने कट्टा अडाकार लूटी 6 लाख रुपए की नगदी।
मुरैना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचायती धर्मशाला के पास अतुल ज्वेलर्स की दुकान में अंदर घुसकर बाइक सवार बदमाश कट्टा अडाकर छह लाख रुपए की नगदी लूटकर चंपत हो गए ! प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंचायती धर्मशाला के पास अतुल गोयल की अतुल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है ।संचालक गोयल अपनी दुकान पर बैठे थे सयम कारीवन 6:30 बजे बाइक सवार बदमाश संख्या 2 से 3 आए और दुकान में अंदर घुस गए और संचालक के सीने से कटा लग दिया ।और दुकान में रखा बैग जिसमें नगदी करीबन 6 लाख रुपए लूट कर बदमाश फरार हो गए। बताया जाता है कि बदमाश बिना नंबर की बाइक से आए थे और मुंह कपड़े से बांधकर छुपाए थे लूट का शिकार व्यापारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी घटना की जानकारी लगते ही अन फानन में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना में आगे की कार्रवाई कर सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है ।
