ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

हवा में प्लेन, 9 घंटे से ज्यादा की उड़ान, पूरे समय खुद को टॉयलेट में बंद करके बैठा रहा यात्री

हाल ही में मुंबई से बेंगलुरू की एक फ्लाइट में सफर कर रहा पैसेंजर प्लेन के टॉयलेट में फंस गया, और न चाहते हुए भी उसे पूरा सफर शौचालय में ही बैठकर करना पड़ा था. अब कुछ ऐसी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. लेकिन इस बार पैसेंजर ने जानबूझकर खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया था, वो भी 9 घंटे से अधिक समय के लिए.

nypost की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील की यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लुकास गोंकाल्वेस डायस को कई चीजों से एलर्जी है. टेकऑफ के बाद जब फ्लाइट अटेंडेंट ने पैसेंजर्स को मछली की एक डिश सर्व की, तो उसकी गंध से प्रोफेसर को इस कदर एलर्जी हुई न चाहते हुए भी उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान खुद को शौचालय में नजरबंद कर लिया. डायस ब्राजील से पुर्तगाल के लिए उड़ान भर रहे थे. यह सफर 9 घंटे से अधिक समय का है.

इन चीजों से है एलर्जी

32 वर्षीय डायस ने बताया कि मछली की गंध ने उन्हें इतना परेशान किया कि सेकंडों में ही वे पसीने से तरबतर हो गए. फिर पूरे बदन में खुजली मची और शरीर लाल हो गया. इस कारण उन्हें इतनी शर्मिंदगी महसूस हुई कि खुद को प्लेन के बाथरूम में बंद कर लिया. डायस को लगभग हर चीजों से एलर्जी है. इसमें मूंगफली, सी फूड्स, डेयरी प्रोडक्ट्स, लेटेक्स, तंज गंध वाले केमिकल, जानवरों के बाल से लेकर और भी कई चीजें शामिल हैं.

एयरलाइन को पता था एलर्जी के बारे में

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कोलाटिना निवासी डायस इनमें से किसी भी चीज के संपर्क में आते हैं, तो उन्हें तेज खुजली से लेकर एनाफिलेक्सिस तक कई लक्षणों का अनुभव होगा, जो उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. इसलिए, उड़ान से पहले ही एहतियात के तौर पर उन्होंने अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में एयरलाइन को सूचित किया था.

ऐसे बिताए 9 घंटे

डायस ने बताया कि एलर्जी के तुरंत बाद वे इस उम्मीद में बाथरूम की ओर भागे, क्योंकि वह एकमात्र जगह है जहां हवा लगातार बदलती रहती है. दुर्भाग्य से उन्हें न चाहते हुए भी पुर्तगाल में लैंड करने तक उसी में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ा. डायस ने समय गुजारने के लिए उन्होंने टॉयलेट की दीवार पर लिखे निर्देशों को बार-बार पढ़ा था.

Related Articles

Back to top button