ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

यूपी में समाजवादी पार्टी-RLD के बीच गठबंधन का ऐलान, अखिलेश यादव बोले- जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से मुलाकात भी की है. गठबंधन का ऐलान करते हुए अखिलेश यादव ने जीत के लिए सभी से एकजुट होने की अपील की भी है और कहा कि इसके लिए सभी जुट जाएं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जयंत चौधरी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं! राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आरएलडी ने 2024 में चुनाव लड़ने वाली अपनी 8 सीटों के नाम भी अखिलेश यादव को सौंप दिया है.

8 सीटों की डिमांड पर अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी से आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले संभावित कैंडिडेट के नाम भी मांगे हैं और साथ कैंडिडेट की जीत की मापदंड भी बताने को कहा है. बुधवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेताओं के बीच बैठक हुई थी. बताया जाता है कि इस बैठक में कांग्रेस ने अखिलेश यादव से आरएलडी से बातचीत और सीट फाइनल करने की बात कही थी.

6-7 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है आरएलडी

कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी और आरएलडी के बीच सीटों को लेकर भी सहमति बन गई है. 8 सीटों की डिमांड के बाद 6-7 सीटों पर बात बन गई है. आरएलडी 6-7 सीटों पर गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. इसमें ज्यादातर सीटें पश्चिमी यूपी की है. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच बातचीत के बाद यह सहमति बनी है.

आरएलडी ने इस सीटों पर चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

अखिलेश यादव पहले ही यह बात कह चुके हैं कि सीट बंटवारे में आरएलडी और कांग्रेस को पूरा सम्मान दिया जाएगा. आरएलडी पश्चिम यूपी की जिन सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारने की इच्छा जताई है उसमें बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा और कैराना सीट है. इसके अलावा अलीगढ़ और फतेहपुर सीकरी में से एक सीट देने को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि, सीटों के लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

Related Articles

Back to top button