ब्रेकिंग
संपत्ति विवाद में सगे भाई ने नवविवाहित छोटे भाई की दांतो से कांटी ऊंगली कटकर हुई अलग बचाने आऐ दूसरे ... मुरैना हॉप इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक हुआ विस्फोट फायरबिग्रेड ने बड़ी मशक्... मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक
मनोरंजन

‘फाइटर’ में ऋतिक-दीपिका से टक्कर लेने वाला ये विलेन कौन है?

ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पिक्चर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. महज कुछ घंटों में ही ट्रेलर को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिलने लगा. इसकी वजह है- ऋतिक-दीपिका की जोड़ी, जबरदस्त एरियल एक्शन और देशभक्ति वाले वो डायलॉग, जो ट्रेलर को दमदार बनाते हैं.

ट्रेलर आने के बाद से ही हर किसी की जुबां से ऋतिक-दीपिका का नाम सुन रही हूं, ऐसे में मैंने भी ट्रेलर देख डाला. मेरी निगाहें किसी स्टार को देख नहीं रुकी. बल्कि उस विलेन पर अटक गई, जिसने अकेले पूरी फाइटर टीम से टक्कर ले ली. आप भी जानने के लिए उत्सुक होंगे आखिर ये है कौन, तो आइए बता देते हैं.

‘फाइटर’ में ये विलेन आखिर कौन है?

3 मिनट 9 सेकंड का ट्रेलर रिलीज होता है, ऐसे में सबकुछ अच्छा जा रहा था. लेकिन जैसे ही ट्रेलर 54 सेकंड पर पहुंचता है, स्क्रीन पर लाल आंखों वाले एक शख्स की एंट्री हो जाती है. यही है ‘फाइटर’ का असली विलेन. ट्रेलर में जैसे ही पुलवामा हमले वाला सीन आया, तो विलेन को जानने के लिए मेरी जिज्ञासा बढ़ती चली गई. हाथों में बंदूक लिए ताबड़तोड़ गोलिया बरसाता ये विलेन कोई और नहीं, ऋषभ साहनी (Rishabh Sawhney) है.

पहली बार में ऋषभ साहनी को देख मैं भी पहचान नहीं पाई, उसकी वजह है उनका दमदार अंदाज. हालांकि, जैसे ही गूगल बाबा की ओर रुख किया, तो समझ आया ये तो वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ के महमूद उर्फ ऋषभ साहनी ही हैं. ‘फाइटर’ ऋषभ की डेब्यू पिक्चर है, इससे पहले वो कई चर्चित वेब सीरीज में दिखाई दिए हैं. अपनी पर्सनैलिटी को लेकर ध्यान खींच रहे ऋषभ का लुक ही नहीं, एक्टिंग भी जबरदस्त है.

ऋतिक रोशन से टकराएंगे ऋषभ

ट्रेलर में ऋतिक रोशन और ऋषभ साहनी के एक्शन सीन्स ने मेरा सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. हीरो तो विलेन को पीटते हुए अक्सर नजर आते ही हैं, लेकिन जिस अंदाज में ऋषभ नजर आ रहे हैं, वो एक नंबर है. ऋषभ साहनी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. बॉलीवुड में पैर जमाने से पहले वो थिएटर भी कर चुके हैं.

ऋषभ ने 2021 में एक्टिंग डेब्यू किया. उनकी पहली वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ थी. इसमें वो बाबर के भाई महमूद का किरदार निभाते नजर आए थे. ‘कौन बनेगी शिखरवती’ और ‘बेस्टसेलर’ के क्रू में शामिल थे. हालांकि, फिल्मी डेब्यू को लेकर खुद ऋषभ भी काफी उत्सुक है. अभी तो महज ट्रेलर ही आया है और लोग एक्टर के काम की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button