ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मनोरंजन

‘फाइटर’ हिट कराएगा ‘गदर 2’-‘पठान’ वाला ये फॉर्मूला, ट्रेलर की ये 5 बातें इसे साल की सबसे बड़ी पिक्चर बनाने की कुव्वत रखती हैं

Hrithik Roshan और Deepika Padukone की Fighter का

1. एरियल ऐक्शन

पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर एक्शन फिल्मों ने गर्दा उड़ाया है. इस फिल्म को एरियल एक्शन फिल्म कहकर प्रमोट भी किया गया है. ट्रेलर से ये बात जाहिर भी हो गई. हवा में उड़ते हुए फाइटर जेट्स इस बात की गवाही दे रहे हैं कि फिल्म थिएटर में आग लगाने वाली है.

2. पुलवामा-बालाकोट एयरस्ट्राइक

फिल्म की कहानी बालाकोट एयरस्ट्राइक से प्रेरित लग रही है. ट्रेलर में जैसा दिख रहा है, उसके अनुसार पुलवामा हमले के बाद की एयरस्ट्राइक को फिल्म का आधार बनाया गया है. यानी फिल्म में देशभक्ति की डोज और पाकिस्तान कनेक्शन होने वाला है. इंडियन ऑडियंस बीते दौर में इसे खूब पसंद करती रही है. ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘टाइगर 3’ समेत सभी फिल्मों में पाकिस्तान कनेक्शन था. ये तीनों फिल्मों ने दबाकर पैसे खींचे.

ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे ‘पठान’ वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बनाया है. ये फिल्म भी ‘पठान’ वाली ही डेट 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म अपनी ऑडियंस को भरपूर एंटरटेन करेगी.

3. ऋतिक-दीपिका का साथ

ऋतिक और दीपिका पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. ऋतिक का ट्रैक रिकॉर्ड तो अच्छा है ही, दीपिका की पिछली दोनों फिल्में ‘जवान’ और ‘पठान’ ने भी बॉक्स ऑफिस लूट लिया था. यहां भी ऐसा हो सकता है. एक ये टोटका भी काम आ सकता है कि ‘पठान’ को भी 25 जनवरी को रिलीज किया गया था और ‘फाइटर’ भी इसी तारीख को रिलीज हो रही है.

4. देशभक्ति से लबरेज खून में उबाल लाने वाले संवाद

जैसा कि देशभक्ति में ओतप्रोत फिल्मों के साथ होता है, ‘फाइटर’ के साथ भी ठीक वैसा ही है. इसके संवाद ऐसे हैं कि भारतीयों के खून में उबाल आ जाएगा. ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के डायलॉग भी ऐसे ही थे. ट्रेलर में ही इतने सारे खून का दौड़ान बढ़ाने वाले संवाद हैं, तो पिक्चर में तो ना जाने कितने होंगे. एक उदाहरण ये रहा- ‘POK का मतलब है पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, तुमने ऑक्युपाय किया है मालिक हम हैं’

5. सिद्धार्थ आनंद टच

सिद्धार्थ आनंद को पता है कि कमर्शियल फिल्मों में इंडियन ऑडियंस क्या देखना चाहती है. उन्होनें ‘वॉर’ और ‘पठान’ में ऐसा कंटेन्ट परोसकर दिखाया भी. ‘फाइटर’ के ट्रेलर में भी ‘पठान’ का टच नज़र आ रहा है. कुछ-कुछ उस स्तर का एक्शन फिल्म में देखने को मिलेगा, ट्रेलर ऐसा वादा करता है.

Related Articles

Back to top button