मुख्य समाचार
पुलिस अधीक्षक भिण्ड ने 09 अपराधियों पर 38 हजार का ईनाम घोषित किया।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने जिले में अपराधियों पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था के मद्देनजर 09 अपराधियों पर 38 हजार के इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने आदेश जारी अपराधियों को भी बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किये जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते अपराधी को बंदी कराने की सही सूचना देने, बंदी करवाने पर संबंधित व्यक्ति को पुरुस्कृत किया जाएगा। थाना कोतवाली अन्तर्गत सत्यम शर्मा पुत्र रामेन्द्र शर्मा निवासी गिजुर्रा थाना मेहगांव एवं हिमान्शु पुत्र राजेन्द्र उर्फ हवलदार शर्मा निवासी लावन थाना बरोही पर 5-5 हजार रूपये, थाना रौन अन्तर्गत रज्जन सिंह पुत्र किशुन सिंह राजावत निवासी जैतपुरा रोड रौन थाना रौन, नकुल सिंह पुत्र रज्जन सिंह राजावत निवासी जैतपुरा रोड रौन थाना रौन, कुलदीप सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह राठौर निवासी इन्दौर, रीना पत्नी मुकेश सिंह भदौरिया निवासी उदी थाना बढपुरा इटावा उ.प्र., रेखा पत्नी कुलदीप सिंह राठौर निवासी इन्दौर एवं सावित्री देवी पत्नी रज्जन सिंह राजावत निवासी जैतपुरा रोड रौन थाना रौन पर 3-3 हजार रूपये एवं थाना लहार अन्तर्गत एक अज्ञात पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
