मुख्य समाचार
हिंद केसरी कल्लू पहलवान की स्मृति में 18 जनवरी को मुरैना के भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में मेले का आयोजन देश- विदेश के पहलवान करेंगे शिरकत।
मुरैना। मुरैना के जाने-माने पहलवान हिंद केसरी शेरा सिंह तोमर द्वारा आज मृगनयनी गार्डन में एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने बताया कि हिंद केसरी रहे पहलवान कल्लू सिंह की याद में 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से भीमराव अंबेडकर स्टेडियम मुरैना में एक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है इसमें देश-विदेश के पहलवान भाग लेंगे इस मेले में स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। पहलवान शेरा सिंह तोमर ने बताया कि मेले में यह स्पर्धा रखी है जिसमें एक माता बसैया पर एक पत्थर की शीला रखी है जिसका वजन 125 किलो है इसको उठाकर चपेट कर दंड बैठक लगाना है, मोटरसाइकिल उठाना है। वह चंबल का रेत भरा हुआ प्लास्टिक कट्टा लेकर दौड़ना है फोर व्हीलर उठाना है वह शेरा पहलवान का स्वयं का मूदगर है उसको घुमाना है जो जितना ज्यादा मूदगर घुमा सके सभी प्रतियोगता का अलग-अलग इनाम है। प्रथम, द्वितीय तृतीय विजेता को इनाम दिया जाऐगा जो 21 हजार 51 हजार अंतिम प्रथम पहलवान को 1 लाख भी दिऐ जाऐगे । यह जानकारी हिंद केसरी भूरा पहलवान द्वारा दी गई बता दें मुरैना चंबल की पावन भूमि पर एक से एक वीर पैदा हुए हैं जिन्होंने संपूर्ण चंबल अंचल का नाम देश-विदेश में रोशन किया है ऐसे ही मुरैना के लल्लू बसई के रहने वाले कल्लू पहलवान जिन्होंने क्षेत्र का नाम काफी रोशन किया कल्लू पहलवान में अपार शक्ति थी उन्होंने ट्रैक्टरों को भी उठा दिया था अपने हाथों से लेकिन ऐसे लोग यदा कदापि ही आते है आज वह हमारे बीच नहीं है उनकी स्मृति में उनके प्रेमी भाई शेर सिंह तोमर द्वारा यह भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
