ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

ग्वालियर में इंदौर से आने वाली सब्जी महंगी

ग्वालियर। इन दिनों बाहर से आने वाली सब्जी महंगी चल रही है। जबकि स्थानीय सब्जी सब सस्ती हैं। इन दिनों भिंडी, तौरई और सहजन की फली इंदौर से आ रही है। इसलिए इनके दाम अधिक हैं। बाकी की सब्जी सब स्थानीय होने से सस्ती है। लेकिन इसमें अदरक बरुआ सागर का है और लहसुन शिवपुरी का है। जबकि लौकी,कद्दू और शिमिला मिर्च इन दिनों राजस्थान से आ रही है। लेकिन दाम केवल इंदौर बरुआ सागर से आने वाले सामान के अधिक है या फिर लहसुन महंगा है।

सब्जी मंडी में सब्जी की आवक बढ़ गई है। जिसको लेकर आलू,प्याज,मटर और टमाटर के दाम जमीन पर आ चुके हैं। धनिया और मिर्ची के दाम भी तीखे नहीं है। थोक व्यापारियों का कहना है कि इस वक्त सब्जी स्थानीय किसान ही लेकर आ रहे हैं। जो सब्जी बाहर से आ रही है केवल वही महंगी है बाकी सभी सब्जियाें के दाम कम हैं। इसलिए इस वक्त घर में मिक्स वेज का लोग ठंड में आनंद ले रहे है।। लेकिन ठंड के मौसम में इस वक्त लहसुन और अदरक के दाम गर्मी दे रहे हैं। लहसुन 190 रुपये किलो है जबकि अदरक 100 रुपये किलो चल रहा है। थोक व्यापारियों का कहना है कि इस वक्त गांव गांव में सब्जी पैदा हाे रही है। इसलिए सब्जी के लेवाल भी कम है। लोग घर पर भी क्यारी लगा लेते हैं जिसमें हल्कि फुल्कि सब्जी उगा भी लेते हैं। इधर गांव गांव में किसान सब्जी पैदाकर मंडी लेकर आ रहे हैं। शिवपुरी के टमाटर की आवक बढ़ चुकी है, आलू ,मटर,धनिया,बैंगन,गाजर आदि सब स्थानीय स्तर पर आ रहा है। इसलिए इनके दाम कम हैं। जनवरी माह के बाद जब सब्जी की आवक कम होने लगेगी और ग्राहकी बढ़ेगी तो फिर दाम भी बढ़ने लगेंगे।

Related Articles

Back to top button