कश्मीर में है ये दिव्य पेड़, दूर-दूर से मनोकामना लेकर आते हैं लोग, जानें महत्व

इंदौर। भारत में ऐसे बहुत से धार्मिक स्थल हैं, जहां पर भक्तों को यह भरोसा होता है कि उनकी मनोकामना पूरी होगी। ऐसा ही धार्मिक स्थल कश्मीर में भी है। इस धार्मिक स्थल पर हर धर्म के लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं।
दरअसल, इस धार्मिक स्थल पर एक संतरे का पेड़ है। इसकी बहुत अधिक मान्यता है क्योंकि इसको भक्त दिव्य मानते हैं। उनका मानना है कि इस पेड़ के जरिए हमारी मनोकामना पूरी हो जाती है। इस स्थल के बारे हमें ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने विस्तार से बताया है।
कहां है कश्मीर में ये दिव्य पेड़
कश्मीर के राजौरी में शाहदरा शरीफ दरगाह में संतरे का पेड़ लगा है। इसकी मान्यता है कि भक्त पेड़ के नीचे झोली लेकर खड़े हो जाते हैं, इस इंतजार में कि आशीर्वाद के रूप में संतरे का फल उनको मिलेगा। संतरे के फल को शुभ माना जाता है, जिससे उनकी मुराद पूरी हो जाती है। कई बार तो भक्त सुबह से लेकर शाम तक खड़े रहते हैं, लेकिन उनको केवल निराशा ही हाथ लगती है।
बाबा गुलाम शाह हैं नाराज
भक्त रोज पेड़ के नीचे खड़े होते हैं। इस उम्मीद में की फल उनकी झोली में गिरेगा, लेकिन ऐसा कई बार नहीं होता है। फिर यह मान लिया जाता है कि बाबा गुलाम शाह आपसे नाराज हैं।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’