ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

PM मोदी बोले, ‘आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा है’, फिट इंडिया मूवमेंट पर जोर

इंदौर। साल के आखिरी दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण हुआ। Mann Ki Baat कार्यक्रम का आज 108वां एपिसोड प्रसारित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में देशवासियों को साल 2024 को लेकर शुभकामनाएं दी। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां, 108 का ये अंक असीम आस्था ये जुड़ा हुआ है। इसलिए ‘मन की बात’ का 108 वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। 2024 में भी हमें इसी भावना और momentum को बनाए रखना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का कोना-कोना आज आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हर भारतीय लोकल फॉर वोकल को महत्व दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को लेकर दुनियाभर में आशा और उत्साह का माहौल है। देश आत्मनिर्भरता की भावना से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री में खिलाड़ियों की उपलब्धि के लेकर नाटु-नाटु गीत को मिली अपार सफलता का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब नाटू-नाटू को ऑस्कर मिला तो पूरा देश खुशी से झूम उठा। द एलिफेंट व्हिस्परर्स को सम्मान की बात जब सुनी तो कौन खुश नहीं हुआ। इनके माध्यम से दुनिया ने भारत की रचनात्मकता को देखा और पर्यावरण के साथ हमारे जुड़ाव को समझा।”

मन की बात कार्यक्रम के दौरान फिटनेस को लेकर सदगुरु जग्गी वासुदेव, अक्षय कुमार, विश्वनाथ आनंद सहित कई दिग्गज हस्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

11 विदेशी भाषाओं में होता है प्रसारण

आपको बता दें कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम देश की 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित किया जाता है। इसके अलावा यह कार्यक्रम फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी सहित 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित होता है। Mann Ki Baat कार्यक्रम को देश के 500 से अधिक आकाशवाणी केंद्र से प्रसारित किया जाता है। आकाशवाणी के साथ-साथ अन्य प्लेटफॉर्म पर भी इस कार्यक्रम को सुना जा सकता है।

अप्रैल में पूरे हुए थे 100 एपिसोड

प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम काफी ज्यादा विख्यात है और इसे लाखों लोगों द्वारा सुना जाता है। 30 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हुए थे। इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए देशभर में इसकी लाइव स्क्रीनिंग हुई थी। इसके अलावा न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का सीधा प्रसारण हुआ था।

Related Articles

Back to top button