मुख्य समाचार
मुरैना जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने B.S.F. जवान पर किया हमला घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती।
मुरैना। आय दिन मुरैना में कही ना कही बड़ी घटना मारपीट की घटती रहती लेकिन प्रशासन छोटी कार्यवाही कर टाल देता है जिससे अपराधियों में भय खत्म सा हो गया बता दें इसी तरह नूराबाद में एक BSF जवान के ऊपर कुछ लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस हमले से जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान का जिला अस्पताल मुरैना में इलाज चल रहा है। बता दे की मुरैना के नूराबाद क्षेत्र के बरेडा गांव में रामबृज पुत्र सरदार सिंह गुर्जर रहते हैं। वह BSF में नौकरी करते हैं। बीते दिन उनके घर के बगल में मौजूद जमीन को लेकर उनके पड़ोसियों से उनका विवाद हो गया। विवाद के दौरान पड़ोसी ऐदल सिंह गुर्जर लाठी डंडे लेकर आ गया और उन्होंने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनको बुरी तरह से पीटा गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मौके पर ऐदल सिंह के साथ गजेंद्र सिंह, करतार सिंह एवं भूपेंद्र सिंह गुर्जर मुख्य रूप से मौजूद थे। उन्होंने भी उसके ऊपर हमला किया। बीएसएफ जवान का कहना है कि नूराबाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
