मुख्य समाचार
थाना नूराबाद पुलिस ने डेढ साल पहले प्रेम प्रसंग में हुऐ अंधे कत्ल का किया खुलासा
मुरैना। पुलिस शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिला मुरैना में लंबित हत्या हत्या का प्रयास एवं अन्य गंभीर अपराधों में आरोपीगण की पतारसी कर उन्हें गिरफ्तार कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने संबंधी दिशा-निर्देश समस्त थाना प्रभारीगण मुरैना को दिये गये, उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसबीआपी बामौर श्रीमती दीपाली चंदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक रामबाबू यादव थाना प्रभारी नूराबाद द्वारा वर्ष 2022 में थाना नूराबाद क्षेत्र में घटित अंधे कत्ल की घटना का खुलासा किये जाने एवं आरोपीगण की पतारसी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई, प्रकरण की विवेचना के दौरान मामला मृतक की पत्नी ऊषा उर्फ भूरी गूर्जर का उसके गांव के कृपाराम कुशवाह के साथ प्रेम प्रसंग का होना पाया जाने से मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जाकर संदेही की लगातार तलाश की गई, यह कि दिनांक 11.12.2023 को मुखबिर की सूचना पर से संदेही कृपाराम कुशवाह को तलाश कर उसे पकड़कर उससे पूछताछ की गई, तो सदेही द्वारा मृतक भूरा सिंह की पत्नी एवं अपने अन्य साथीगणों के साथ मिलकर उक्त हत्या की घटना घटित करना स्वीकार किया गया, बाद मृतक की पत्नी आरोपिया ऊषा उर्फ भूरी गुर्जर व आरोपी कृपाराम कुशवाह को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों के गिरफ्तार होते ही हत्या में शामिल शेष अन्य आरोपीगण अपने-अपने घरों से भाग गये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी को वजह सबूत जप्त किया गया है। अंधे कत्ल का खुलासा करने में पूर्व विवेचकों की मदद से थाना नूराबाद पुलिस ने खुलासा किया है। घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 29-30.04.2022 की दरम्यानी रात को मृतक भूरा गुर्जर की किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा सिर में किसी हथियार से गम्भीर चोट पहुंचाकर हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को हार म हनुमान मन्दिर के पास के०एस० आयल मिल मुरैना वाला के खेत लोहगढ़ में चादर मे लपेटकर फेंक दिया गया था, घटना पर से थाना नूराबाद पर मर्ग क्रमांक 13/2022 अंतर्गत धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लिया गया, बाद मर्ग जांच अपराध घटित होना पाया जाने से थाना नूराबाद पर अपराध क्रमांक 100/2022 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
