मुख्य समाचार
शिवराज CM बनाने के लिए बैतूल के 130 गांवों में अनुष्ठान, सुंदरकांड पाठ।
शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए बैतूल जिले के 130 गांवों में अनुष्ठान हो रहे हैं। 10 घरों में सुंदरकांड के पाठ हो रहे हैं। शनिवार से शुरू हुआ धार्मिक आयोजन ये सिलसिला 13 दिसंबर तक चलेगा। किराड़ महासभा ने पिछले दिनों एक बैठक कर फैसला किया था कि वह शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेते देखना चाहते हैं। इसके लिए वे समाज के हर घर में सुंदरकांड का पाठ कराएंगे। बैतूल जिले के 1142 गांवों में करीब 130 गांवों में किराड़ समाज का बाहुल्य है। समाज के लोगों को उम्मीद है कि शिवराज सिंह चौहान पांचवी बार मुख्यमंत्री का सेहरा बांधेंगे।
