मुख्य समाचार
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने की तैयारी में सरकार 7 किमी लंबा होगा कॉरिडोर एक साथ 10 हजार श्रद्धालु करेंगे दर्शन।
वृंदावन बांके के बिहारी जी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है यमुना एक्सप्रेस वे को अब सीधा मंदिर से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए एक कोरिडोर बनाया जायेगा. इस कॉरिडोर के बनने से एक बार में ही तकरीबन 10 हजार श्रद्धालु एक साथ दर्शन कर सकेंगे. इस कॉरिडोर के दोनों ओर हेरिटेज सिटी का भी रास्ता साफ हो जाएगा. फिलहाल यमुना विकास प्राधिकरण ने इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है. बता दें कि यूपी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को हाई कोर्ट की तरफ से मंजूरी मिल गई है. इससे यमुना एक्सप्रेस वे के दोनों ओर हेरिटेज सिटी का भी रास्ता साफ हो जायेगा. बताया जा रहा है कि हेरिटेज सिटी सुन्दर इमारतों के साथ ही खान पान व लोगों की जरूरतों से सम्बंधित अन्य सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगी. जिसकी रिपोर्ट यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से तैयार कर ली गयी है. श्रद्धालु बढ़ेंगे तो क्षेत्र में पर्यटन विकास को भी रफ्तार मिलेगी. होटल, खाना-पान उद्योग फले-फूलेगा. परिवहन के साधनों का भी और अधिक विस्तार होगा।
