ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

बोर्ड पैटर्न पर बनेंगे नौवीं से 12वीं के छमाही परीक्षा के प्रश्नपत्र

भोपाल। प्रदेश के सरकारी स्कूलों की नौवीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा छह दिसंबर से होगी। इनका प्रश्नपत्र बोर्ड पैटर्न पर तैयार कराया जा रहा है। हिंदी व अंग्रेजी में दो सेट ए और बी विर्मश पोर्टल पर एक दिसंबर को अपलोड कर दिए जाएंगे। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने प्रश्नपत्र निर्माण और परीक्षा आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि नवंबर तक जो पढ़ाया जा चुका है, जितना पाठ्यक्रम पूरा हुआ है उसे कवर किया जाएगा। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) अपने जिले के दो प्राचार्य की समिति बनाकर आवश्यकतानुसार शेष प्रश्नपत्रों के माध्यमवार दो-दो सेट योग्य शिक्षकों से तैयार करवाएंगे।

एक कक्षा के आधे विद्यार्थियों को ए और आधे को बी सेट प्रदान किया जाएगा। इसी के साथ जिला स्तर पर नए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रश्नपत्रों का निर्माण भी किया जाएगा।

ये प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा जारी अंक योजना के आधार पर तैयार किए जाएंगे। जो जिला शिक्षा अधिकारी के लागिन पर एक दिसंबर को भेज दिए जाएंगे। डीईओ इन्हें स्कूलों में प्राचार्यों के लागिन आइडी पर भेजेंगे। जिन्हें प्राचार्य फोटो कापी करवाकर परीक्षा के दौरान बाटेंगे।

प्रश्नपत्रों की फोटोकापी कराने के लिए एक शिक्षक अधिकृत किया जाएगा, जो फोटोकापी दुकान पर उपस्थित रहेगा ताकि पर्चा लीक होने की आशंका न रहे।

बता दें कि नौवीं व दसवीं की छमाही परीक्षा छह दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह नौ से 12 बजे तक रहेगा। वहीं, 11वीं व 12वीं की परीक्षा छह दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर को समाप्त होगी।

आधे-आधे बांटे जाएंगे सेट ए और बीडीइओ

अपने जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों के मान से सेट-ए और सेट-बी वितरित करेंगे। स्कूलों का चयन परीक्षा के एक दिन पहले रैंडम रूप में किया जाएगा। इसके बाद बोर्ड द्वारा आवंटित कोड के साथ प्रश्नपत्रों के सील्ड लिफाफा तैयार कर स्कूलों के प्राचार्यों को दिया जाएगा। प्रश्नों के प्रिंट पर आने वाला खर्च प्राचार्य से लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button