मुख्य समाचार
वेदांती जी महाराज के सानिध्य में समिति की बैठक कटाव धाम में संपन्न।
सिहोरा रोड़ कटाव धाम। प्रथम हिंदू राज्य (जिझोतिया गढ़ कुंढार) के संस्थापक महाराजा श्री खेतसिंह जू देव की आगामी जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए श्री गजानन माता युवा सेवा समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्त्वपूर्ण बैठक कटाव धाम में सम्पन्न हुई।
