मुख्य समाचार
थाना सिटी कोतवाली मुरैना द्वारा अपहत बालिका को चंद घन्टो मे पुलिस ने किया बरामद।
मुरैना। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले मे चलाये जा रहे मुस्कान आपरेशन को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारी जिला मुरैना को दिये गये थे। उक्त निर्देशो का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द्र सिह एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता के द्वारा भी दिशा निर्देश दिये गये यह है कि थाना कोतवाली मुरैना मे फरियादिया निवासी आर के स्कूल के बगल वाली गली संजय कालौनी व्ही आई पी रोड मुरैना ने उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनाक 21.11.2023 के शाम करीवन 06.00 बजे की बात होगी मेरी लडकी उम्र 15 साल 6 माह जो दिमाग से अस्वस्थ है जिसका ग्वालियर ईलाज चल रहा है जो घर से बिना बताये कही चली गई है आसपास गली मोहल्ले एवं रिश्तेदारियो मे पता किया है कोई पता नही चला है कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी लडकी को बहला फुसलाकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली मुरैना मे अपराध क्रमांक 1087/23 धारा 363 ता०हि०का कायम कर विवेचना मे लिया गया। दिनांक 21.11.23 को मुझ निरीक्षक सुनील खेमरिया के द्वारा तत्काल टीम गठित की गयी ओर उक्त अपराध सदर मे अपहता लडकी उम्र 15 साल की मंद्ध बुद्धि की होने के कारण टीम को सम्पूर्ण कस्वा मे पतारसी की गयी। और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। अपहता लडकी को शुवह 04.30 बजे दस्तायव किया जाकर उसके परिवाजन के सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय भूमिका-थाना प्रभारी सुनील खेमरिया स्टाफ सहित, एसएसपी संजय बरैया, एसएसपी जेपी शर्मा, आर612 शिव प्रताप सिंह, आर.एस. 24 सत्यम शर्मा, आर 152 श्यामविहारी शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
