मुख्य समाचार
अयोध्या से पूजित पीले चावलों के कलश का मुरैना नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत।
मुरैना । आज मुरैना में अयोध्या से श्री राम जन्मभूमि न्यास एवं संत महंतों द्वारा पीले चावलों का पूजन करके संपूर्ण देश में प्रत्येक घर तक पहुंचाने का लक्ष्य लिया है। यह पीले चावल देश के प्रत्येक नागरिक को संकल्प दिलाने के लिए हैं | संपूर्ण हिंदू समाज ने 495 वर्ष तक संघर्ष करके अपने आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर स्थित मंदिर के निर्माण का संकल्प पूर्ण किया। दिनांक 22 जनवरी 2024 को भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम के द्वारा रामलला की मूर्ति स्थापना एवं मंदिर का लोकार्पण हो रहा है। इस उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे देश भर में प्रत्येक घर में पीले चावलों का वितरण कर यह संदेश दिया जाएगा की 22 जनवरी के दिन रामलला की मूर्ति नवनिर्मित मंदिर में प्रतिस्थापित होने जा रही है उस दिन हम सभी अपने-अपने घरों में दिवाली मनाऐं , भजन पूजन करें , भगवान श्री राम की स्थापना करें , घर के आगे दीपक जलाएं दीपावली मनाए , प्रकाश करें । इस प्रकार यह कार्यक्रम आज मुरैना में संपन्न हुआ। रेल मार्ग द्वारा पीले चावल भरा कलश प्रातः 8:00 बजे रेलवे स्टेशन मुरैना पर लाया गया और वहां से ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । इस यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक , माताएं बहने भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर पुष्प बर्षा द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।यह यात्रा मारकंडेश्वर बाजार, झंडा चौक, सदर बाजार, लोहिया बाजार, बिहारी जी मंदिर, हनुमान चौराहा हनुमान जी मंदिर एमएस रोड, गुफा वाले मंदिर होते हुए राम जानकी मंदिर पर पूर्ण हुई। भगवान श्री राम की आरती के पश्चात सभी ने जय घोष किया। एवं पीले चावलों को मुरैना जिले के प्रत्येक घर में पहुंचने का संकल्प लिया।
