क्लॉक रूम के संचालन हेतु श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, लुधियाना, अमृतसर रेलवे स्टेशनों पर ई-नीलामी की गई :वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शुभम कुमार

भारतीय रेलवे अपने स्टेशनों पर रेलयात्रियों की सुविधाओं को लगातार बढ़ा रहा है। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, लुधियाना तथा अमृतसर रेलवे स्टेशनों पर क्लॉक रूम के संचालन हेतु कॉन्ट्रैक्ट रेवेन्यू अर्जन आधार पर आवंटित किया गया है। रेल यात्री निर्धारित शुल्क के भुगतान पर अपना सामान अपनी इच्छानुसार सुरक्षित जमा करा सकते है। इसके लिए यात्री के पास ट्रेन का टिकट होना चाहिए जिसमें यह उल्लेख हो कि यात्री स्टेशन पर आ गए है या कुछ दिनों के बाद प्रस्थान करेंगे।
फिरोजपुर मंडल के श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, लुधियाना तथा अमृतसर रेलवे स्टेशनों पर क्लॉक रूम के संचालन हेतु ई-नीलामी द्वारा आवंटित किया गया है। कांट्रेक्टर को क्लॉक रूम शुरू करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शुभम कुमार ने बताया कि निविदा प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए रेलवे में टेंडर की जगह ई-नीलामी (E-Auction) व्यवस्था शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि वांछित योग्यता पूरी करने वाला कोई भी व्यक्ति, निजी फर्म, कंपनी और संस्था ई-आक्शन में भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि मंडल में आगामी ई-नीलामी जैसे कैटरिंग, पार्किंग, पब्लिसिटी, वेटिंग रूम, क्लोक रूम के आउटसोर्सिंग, पे एंड यूज टॉयलेट्स आदि की जानकारी आइआरईपीएस वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।