दीवाली पर दीपक के नीचे रखें ये चीजें, ग्रहदोष सहित बाकी परेशानियों से मिलेगी निजात

नई दिल्ली। हिंदू धर्म के लिए दीवाली साल का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार होता है। दीवाली वाले दिन अमावस्या की काली रात होती है। दीवाली वाले दिन दीपक को जलाकर अंधकार को दूर किया जाता है। दीवाली को प्रकाश का पर्व भी कहते हैं। ज्योतिष शास्त्र में दीवाली वाले दिन दीपक कैसे जलाएं इस बारे में बताया है।
ज्योतिष शास्त्र के नियमों को मानकर दीवाली वाले दिन दीपक जलाने से जीवन कि हर समस्या से निजात मिलती है। दीवाली वाले दिन पहले विधिवत पूजा करनी चाहिए। उसके बाद दीप जलाना चाहिए। दीवाली वाले दिन दीपक का जलाना शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि दीपक के नीचे क्या रखा जाना चाहिए, जिससे आपके जीवन में खुशी आए।
दीपक के नीचें खड़े चावल जरूर रखें
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि दीपक व्यक्ति के जीवन से जुड़ा हुआ होता है। दीपक की लौ को शुभ माना गया है। यह जितनी ऊपर उठेगी उतना ही शुभ माना गया है। दीपक को खाली जमीन पर न रखकर इसके नीचे चावल रख देना चाहिए, जिससे दीपक का अनादर न हो। इसको करने से आपका भाग्य चमक सकता है।
दीपक के नीचे रोली रखें
दीपक के नीचे रोली अक्षत रखने से आपके ग्रहदोष से दूर हो सकते हैं। रोली मंगल से और अक्षत शुक्र (शुक्रदोष उपाय) से संबंधित है। इसलिए अगर दीपक के नीचे इन दोनों को रखने से ग्रहों की स्थिति मजबूत हो सकती है।