योगी आदित्यनाथ मंगलवार को करेंगे देवास के खातेगांव व सोनकच्छ में जनसभा

देवास। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देवास जिले के खातेगांव और सोनकच्छ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी दोपहर करीब एक बजे हेलीकाप्टर से खातेगांव पहुंचेंगे, जहां कृषि उपज मंडी में हेलीपेड बनाया गया है। भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में डाक बंगला मैदान तक रोड शो करेंगे फिर यहां जनसभा होगी। खातेगांव के बाद योगी दोपहर करीब 3.30 बजे सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चौबाराधीरा पहुंचेंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर के समर्थन में जनसभा करेंगे।
योगी आदित्यनाथ की आज शाजापुर में सभाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को शाजापुर और देवास जिलों के दौरे पर रहेंगे। योगी दोपहर करीब 12 बजे शाजापुर जिले के शुजालपुर और कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और जनसभा करेंगे। इसके बाद करीब एक बजे वह हेलीकाप्टर से देवास जिले के खातेगांव पहुंचेंगे, जहां कृषि उपज मंडी में हेलीपेड बनाया गया है। यहां से डाक बंगला मैदान तक रोड शो करेंगे। बाद में यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर करीब 3.30 बजे सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चौबाराधीरा में उनकी जनसभा होगी।