श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक शुरू

जालंधरः अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह और देशभर में इससे जुड़े प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक रविवार को गुजरात के भुज में शुरू हो गई है। पांच से सात नवंबर तक चलने वाली इस बैठक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावा दत्तात्रेय होसबाले कृष्णगोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य जैसे प्रमुख नेताओं के साथ विश्व हिंदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ और भारतीय किसान संघ जैसे सहयोगी संगठनों के प्रमुख नेता भी शिरकत करेंगे।
देश के विभिन्न मंदिरों में होंगे कार्यक्रम
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि 22 जनवरी को देशभर के हर शहर और गांव के विभिन्न मंमदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्हों ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यों में आरएसएस कैसे हिस्सा लेगा, इस पर बैठक में चर्चा की जाएगा। बैठक के बाद सभी स्वयंसेवकों को सूचना दी जाएगी और समाज एक आह्वान किया जाएगा। आंबेकर ने कहा कि 2024 में आगामी संघ शिक्षा कक्षा में एक नया पाठ्यक्रम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि बैठक में देशभर से कुल 381 कार्यकर्ता आए हैं। कार्यकारी मंडल की बैठक में पूरे देश का प्रतिनिधित्व होता है। 2025 में आरएसएस के 100वें स्थापना वर्ष को देखते हुए बैठक में इसके विस्तार पर भी चर्चा की जाएगी।