महाराष्ट्र
मुंबई के विरार इलाके में गरबा करते हुए मनीष (35) को हार्ट अटैक आ गया

मुंबई के विरार इलाके में गरबा करते हुए मनीष (35) को हार्ट अटैक आ गया। अस्पताल ले जाने पर इलाज के दौरान मौत हो गई । वहाँ मौजूद मनीष के पिता नरपजी सोनिग्रा (55) को जैसे बेटे की मौत खबर लगी, तो इस सदमे को वे भी सहन न कर सके औऱ वहीं हार्ट अटैक आ गया और उनकी भी मौत हो गई।