ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

सोनू निगम ने लगाया अनु मलिक पर बड़ा आरोप

रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के जज बनकर उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी। ये सिंगर और कंपोजर आए दिन किसी-न-किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं। इन दिनों अनु मलिक एक बार फिर अपने व्यवहार के चलते सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल में सोनू निगम ने एक इंटरव्यू में अनु मलिक के बारे में बात करते हुए बताया कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में कैसे कंपोजर उन्हें डराया करते थे।
एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत के दौरान सोनू निगम ने अनु मलिक संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया। सोनू निगम और अनु मलिक रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के जज पैनल का हिस्सा रह चुके हैं। सोनू निगम और अनु मलिक रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के जज पैनल का हिस्सा रह चुके हैं।

दोनों की मुलाकात एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी

सोनू निगम ने अनु मलिक संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कंपोजर से उनकी मुलाकात एक रियलिटी शो के दौरान हुई थी। वह कहते हैं, “पहले मुझे उनसे डर लगता था। जब मैं इंडस्ट्री में नया था तो वह मुझे डराते थे। वह मुझसे काफी बड़े हैं और उनके पास सालों का तजुर्बा था, इस वजह से वह मुझे डराते थे। मैं सिर्फ 14 साल का था जब मैं पहली बार उनसे मिला था। उन्होंने कहा था कि जब ये बड़ा हो जाए तो इसे मेरे पास ले आना”।

सोनू निगम आगे कहते हैं, “जब मैं पहली बार मुंबई आया तो मैं और मेरे पिता उनसे मिलने गए। पहले वह मुझे बहुत डराते थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे मुझे समझ आ गया कि मुझे उनसे कैसे निपटना है। आप जितना दबोगे, वह उतना ही दबाएंगे। हालांकि, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और वह मेरे गुरु हैं”।

Related Articles

Back to top button