करवाचौथ का व्रत टूटने के बाद सामने आने लगे रुझान, सुबह होते ही पती-पत्नी का वीडियो हुआ वायरल

एक नवंबर को देशभर में करवा चौथ का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया गया। जहां अपने पति की लंबी उम्र के लिए पत्नियों एक दिन का निर्जला व्रत रखा तो शाम को चांद निकलने के बाद तोड़ा। जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी को कई खास तोहफे दिए। करवा चौथ के कई अच्छे तो कई मजेदार वीडियो ने अब सोसल मीडिया पर धूम मचा दी है।
करवा चौथ के दूसरे दिन रुझान आने शुरू हो गए है। कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसी में से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पत्नी बैग लेकर घर से जाती हुई दिखाई दे रही है। तो पति उसे जाने से रोक रहा है। इस दौरान पति उसे डराने के लिए ईट उठाता है फिर फेक देता है। इसके बाद महिला ईट से हमला करने की कोशिश करती है लेकिन इसके बाद पति पत्नी को घर के अंदर ले जाता है। अब ये वीडियो करवा चौथ के रुझान से वायरल हो रहा है।